UP Outsourcing Recruitment: उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉलेज में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है , उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राजकीय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में अब आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राजकीय इंटर कॉलेज में सफाई के साथ-साथ अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में होगी आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती
उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत सरकारी राज्य की इंटर कॉलेज में कुल पांच आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की जाएगी वहीं हाई स्कूल विद्यालयों में कुल दो आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।
आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती में सफाई कर्मचारी चौकीदार और चपरासी आदि के पोस्ट शामिल होंगे। हाई स्कूल विद्यालय में 1 चौकीदार और 1 सफाई कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती की योग्यता
उत्तर प्रदेश राजकीय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में चपरासी और चौकीदार दोनों पोस्ट पर आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती की जाएगी, इस भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है, इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आउटसोर्स भर्ती प्रोसेस
आउटसोर्सिंग: पदों पर भर्ती पूरी तरह से आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी।
डिविजनल कमेटी: सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी का चयन डिविजनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
जेम पोर्टल: भर्ती एजेंसी का चयन जेम पोर्टल (Government e-Marketplace) के माध्यम से किया जाएगा।
भर्ती एजेंसी के द्वारा होगा आउटसोर्स कर्मचारी का सिलेक्शन
कर्मचारियों की नियुक्ति: चयनित एजेंसी ही संस्थान के कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।
कर्मचारी के कार्य की देखरेख: एजेंसी कर्मचारियों के कामों की निगरानी भी करेगी।
आउटसोर्स कर्मचारी को मिलने वाली सैलरी
उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राजकीय स्कूलों में आउटसोर्स कर्मचारी को कुल 14651.34 रुपये दी जाएगी, जिसमें 10,275 रुपये सैलरी होगी , ₹1335.75 EPF (Employee Provident Fund) , 333.93 ESIC, 2246.79 रुपये GST और 459.87 रुपए सेवा शुरू के रूप में दिया जाएगा।
Post a Comment