परिवहन निगम में संविदा ड्राइवर भर्ती के लिए 23 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला , ऐसे मिलेगी नौकरी


अगर उत्तर प्रदेश रोडवेज में ड्राइवर के पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली के अंतर्गत रोडवेज में संविदा ड्राइवर की भर्ती के लिए 23 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। 


ड्राइवर की भर्ती के लिए रोजगार मेला सैटेलाइट क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित होगा। इस रोजगार मेला के तहत उत्तर प्रदेश के बरेली के बरेली और रूहेलखंड डिपो के अंतर्गत 100 संविदा बस ड्राइवर की भर्ती की जाएगी। 


यूपी रोडवेज में संविदा बस ड्राइवर की भर्ती चलिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी आठवीं पास होना चाहिए, इसके साथ ही साथ अभ्यर्थी के पास दो वर्ष का पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव होना चाहिए। शारीरिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी की हाइट 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए। 


परिवहन विभाग में संविदा बस ड्राइवर की भर्ती बिना परीक्षण डायरेक्ट शैक्षणिक योग्यता के वेरिफिकेशन और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाता है। 


वह सभी अभ्यर्थी जो परिवहन विभाग में संविदा बस ड्राइवर के पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं 23 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं 22 अप्रैल को भी आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के समय अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आठवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना जरूरी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!