Roadways Bus Conductor Job: 94 पदों पर निकली रोडवेज में बस कंडक्टर की भर्ती , ऑनलाइन आवेदन शुरू

Roadways Bus Conductor Job

Roadways Bus Conductor Job: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क एवं परिवहन निगम विभाग
के अंतर्गत 94 पोस्ट पर रोडवेज बस कंडक्टर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रोडवेज बस कंडक्टर की यह वैकेंसी 16 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई है, और इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 24 अप्रैल 2025 है। रोडवेज बस कंडक्टर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं पास निर्धारित की गई है इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स/ CCC सी का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 

रोडवेज बस कंडक्टर वैकेंसी 2025

पदनाम कंडक्टर
विभाग का नाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
आवेदन की अंतिम तिथि 24-04-2025
रिक्ति पोस्ट करने की तिथि 16-04-2025
कुल रिक्तियां 94

अनिवार्य योग्यता

क्रमांक शिक्षा समूह वर्ग (स्ट्रीम) शिक्षा स्तर विषय समकक्ष योग्यता
1 HSC / Intermediate All Stream All Degree All Subject
2 Computer Competency Computer Knowledge CCC ALL
रिक्ति की प्रकृति Third Party
कार्य का विवरण Conductor post
अपेक्षित वर्ग पुरुष, महिला, विकलांग, भूत पूर्व सैनिक, खिलाडी

रिक्ति/भर्ती विवरण

वेतन सीमा 10001 - 20000
वेतन (/माह) 13775
न्यूनतम आयु (सामान्य) 18
अधिकतम आयु (सामान्य) 45
अपेक्षित अनुभव आवश्यक नहीं

कार्य स्थल

क्रमांक राज्य जनपद
1 उत्तर प्रदेश मेरठ

आवेदन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं और इसके अलावा अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!