Uttar Pradesh Forth Class Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। कानपुर नगर में चपरासी चौकीदार और सफाई कर्मचारी के पोस्ट पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है और इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 25 अप्रैल 2025 तक भर सकते हैं, इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है।
कानपुर नगर में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चपरासी के कुल 75 पोस्ट , वॉचमैन अर्थात चौकीदार के कुल 63 पोस्ट और सफाई कर्मचारी के कुल 37 पोस्ट पर वैकेंसी आयोजित की गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आउटसोर्स के आधार पर आयोजित है।
Forth Class Peon Recruitment, यूपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए योग्यता
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पोस्ट पर आयोजित की जाने वाली सफाई कर्मचारी , चपरासी और चौकीदार भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। किसी भी विषय से पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
जिला का स्थानीय निवासी होना जरूरी! शासनादेश संख्या-2896/15-8-2025-3003(18)/16माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8 लखनऊ दिनांकः 24.02.2025 में निहित प्राविधानानुसार प्रतिबन्ध यह होगा कि नामित फर्म संस्था द्वारा आउटसोर्स पर्सन का चयन जिस जनपद हेतु किया जायेगा। अभ्यर्थी वहाँ का स्थानीय निवासी (जनपद का) होगा। अतएव आवेदनकर्ता आवेदित जनपद कानपुर नगर का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
यूपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आयु सीमा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाती है।
यूपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस
उत्तर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा डायरेक्ट मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होता है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सैलरी
उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ₹10,000 से लेकर ₹20,000 महीने की सैलरी दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को ₹11,079 सैलरी के साथ PF और अन्य कई भत्ते भी दिए जाते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- हाई स्कूल मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी का सिग्नेचर
- पैन कार्ड आदि।
UP 4th Class Vacancy 2025: आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Step 1 - इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
Step 2 - अब सेवायोजन पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
Step 3 - रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी आवश्यक डिटेल्स भर करके अपना प्रोफाइल तैयार करें।
Step 4 - अब इसके बाद प्राइवेट व आउटसोर्सिंग जॉब पर क्लिक करें।
Step 5 - अब कानपुर नगर के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग में आयोजित की गई भर्ती के लिए अप्लाई करें।
आवेदन का अन्य तरीका: इसके अलावा इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी आवेदन फार्म में कानपुर नगर जिला सेवायोजन कार्यालय पर जाकर भी भर सकते हैं।
Post a Comment