हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों की होगी भर्ती, जाने कैसे होगा सिलेक्शन और कितना मिलेगा सैलरी?


UP News:
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी और रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी अपडेट है, अब उत्तर प्रदेश के राजकीय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में भी आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। आप सभी को बता दे कि अब तक असहाय की सहायता प्राप्त एडिट विद्यालयों में आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती का प्रक्रिया चालू था, अब यह प्रक्रिया राजकीय इंटर कॉलेज में भी अपनाई जा रही है। आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती का यह नियम शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और लखनऊ में भी अब लागू की जा रही है। इस भर्ती के लिए सर्वप्रथम जेम पोर्टल के माध्यम से भर्ती एजेंसी का चयन किया जाएगा, इसके बाद आवेदन आमंत्रित कर अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।  

इंटर कॉलेज में 5 आउटसोर्स कर्मचारी का होगा चयन

राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल विद्यालयों में, आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिसमें हाई स्कूल विद्यालय में एक चौकीदार और एक सफाई कर्मचारी की भर्ती होगी तो वही इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज में पांच कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिसमें चौकीदार और सफाई कर्मचारी के अलावा अन्य पद शामिल रहेंगे। 

आउटसोर्स कर्मचारी के लिए शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स के आधार पर सफाई कर्मचारी और चौकीदार की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी अभ्यर्थियों को आयु में छूट भी प्रदान की जाएगी। 

कैसे होगा आउटसोर्स कर्मचारी का चयन? 

राजकीय इंटर कॉलेज और विद्यालयों में आउटसोर्स कर्मचारी का चयन जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।

आउटसोर्स कर्मचारी को मिलने वाली सैलरी और बेनिफिट्स 

प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी को 14651.34 रुपये सैलरी दी जाएगी, जिसमें 10275 पारिश्रमिक, EPF 1335.75 रुपये, ESIC 333.93 रुपये , सेवा शुल्क 459.87 रुपये और GST 2246.79 रुपये निर्धारित किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!