PF Balance Check: अगर आप प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी हैं और आपके पास आपका अपना पीएफ अकाउंट है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पीएफ अकाउंट में कितनी धनराशि पड़ी हुई है। हालांकि कोई सा भी बैंक अकाउंट हो , बैंक अकाउंट या PF अकाउंट में पड़े धनराशि को समय-समय पर चेक जरूर करना चाहिए। EPF एक रिटायरमेंट बचत योजना है, कर्मचारी के EPF बैंक अकाउंट में इस योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्ता यानी एंपलॉयर के द्वारा सैलरी का 12% धनराशि जमा की जाती है।
हमारे द्वारा लिखा गया है यह आर्टिकल पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक करने पर बेस्ट है , आज आप सभी कोई आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप पांच अलग-अलग आसान तरीके से अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर पाएंगे। इसमें डायरेक्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in , मिस कॉल नंबर, SMS और उमंग एप के द्वारा चेक करने का प्रोसेस बताया गया है।
पीएफ अकाउंट बैलेंस (PF Account Balance) चेक करने के लिए जरूरी बातें
पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने या पासबुक देखने के लिए UAN नंबर और पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है, इसके बाद आप बड़ी आसानी से आगे दिए गए तरीकों को पढ़कर के अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर पाएंगे।
EPFO वेबसाइट से PF बैलेंस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Step 1 : इसके लिए सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
Step 2 : ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद Our Services पर क्लिक करें।
Step 3 : अब इसके बाद For Employee पर क्लिक करें , अब इसके बाद सर्विसेज पर क्लिक करके "Member Passbook" पर क्लिक करें।
Step 4 : अब इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड को डाल करके PF Passbook क्लिक करें।
Step 5 : क्लिक करते ही स्क्रीन पर पासबुक दिख जाएगा, ध्यान रहे इस प्रकार से चेक करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर PF अकाउंट से लिंक होना चाहिए और आपके पास UAN नंबर होना चाहिए और आपका KYC कंप्लीट होना चाहिए।
मिस कॉल से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने का प्रोसेस
अगर आप इंटरनेट के द्वारा पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने में असमर्थ हैं तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मोबाइल नंबर "9966044425" पर मिस कॉल करके अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस एसएमएस के रूप में देख सकते हैं।
SMS के माध्यम से PF बैलेंस चेक करने का प्रोसेस
Step 1: SMS फॉर्मेट तैयार करें
फॉर्मेट: EPFOHO UAN <भाषा कोड>
भाषा कोड:
इंग्लिश: ENG
हिंदी: HIN
Step 2: SMS भेजें
नंबर: 7738299899 पर SMS भेजें।
Umang की वेबसाइट से पीएफ अकाउंट चेक करने का प्रोसेस
Step 1 : उमंग एप से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले उमंग के ऑफिसियल वेबसाइट https://web.umang.gov.in पर जाएं।
Step 2 : अब इसके बाद, सर्च बार में EPFO लिखकर सर्च करें।
Step 3 : अब होम पेज पर दिए गए "View Passbook" पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपना UAN नंबर डालें और पासवर्ड देखें।
Umang App से पीएफ अकाउंट चेक करने का प्रोसेस
Step 1 : इसके लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और Umang App को डाउनलोड करें।
Step 2 : अब इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा और ओटीपी के द्वारा उमंग ऐप में लॉगिन करें।
Step 3 : अब ऊपर दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करें और Service Directory में जाएं।
Step 4 : अब इसके बाद EPFO सर्च करें।
Step 5 : अब View Passbook पर क्लिक करें और अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें।
Step 6 : लॉगिन करने के बाद आप अपना पीएफ अकाउंट को चेक कर सकते हैं।
Post a Comment