[UP Scholarship Status Check 2025] आपके खाते में आया स्कॉलरशिप की राशि या नहीं , इस तरह चेक करें 5 मिनट में स्टेटस

UP Scholarship Status


UP Scholarship Status Check 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सरकार की तरफ से निर्धारित स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपने भी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है तो आप ऑनलाइन स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं। स्टेटस दिखना शुरु हो चुका है। 


कई अभ्यर्थियों के स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाते में सरकार की तरफ से ट्रांसफर की जा रही है, हालांकि अभी सभी लोगों का स्कॉलरशिप उनके बैंक खाते में नहीं पहुंचा है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के तहत प्री मैट्रिक 9वी और 10वीं कक्षा के अभ्यर्थी, पोस्ट मैट्रिक 11वीं और 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी और उच्च स्तर के अभ्यर्थी शामिल हैं। 

UP Scholarship Portal 2025 ( Status Check) 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप देने और स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/ संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, संशोधन और स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

UP Scholarship Status 2025: ऑनलाइन मोबाइल से कैसे चेक करें?

यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में या लैपटॉप में उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/ को खोलें। अब इसके बाद आप जिस भी क्लास में हैं, उस क्लास को सेलेक्ट करें। अगर आपने नया रजिस्ट्रेशन किया है तो Fress पर क्लिक करें अन्यथा Renewal पर क्लिक करें। अब Registration Number, Password, Mobile Number और हाई स्कूल का रोल नंबर डालकर लॉगिन करें। Login होने के बाद Current Status बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपका स्टेटस दिख जाएगा। 

UP Scholarship Status Process: स्टेटस देखने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  1. यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में या लैपटॉप में उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/ को खोलें। 
  2. अब इसके बाद आप जिस भी क्लास (9वीं और 10वीं के लिए Pre Matric) , (11वीं और 12वीं के लिए Post Matric) और ( BA, BSC, BCom,B.Ed के लिए Post Matric Other Than Inter) में हैं, उस क्लास को सेलेक्ट करें। 
  3. अगर आपने नया रजिस्ट्रेशन किया है तो Fress पर क्लिक करें अन्यथा Renewal पर क्लिक करें। 
  4. अब Registration Number, Password, Mobile Number और हाई स्कूल का रोल नंबर डालकर लॉगिन करें। 
  5. Login होने के बाद Current Status बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपका स्टेटस दिख जाएगा। 

Note (पासवर्ड कैसे पता करें)- अगर आप अप स्कॉलरशिप का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप Forget Password पर क्लिक कर अपनी सभी आवश्यक जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर भर के नया पासवर्ड को प्राप्त कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:- UP Scholarship Status 2025: 10वीं 11वीं 12वीं और ग्रेजुएशन के स्कॉलरशिप आने शुरु , ऐसे देखें स्कॉलरशिप स्टेटस

Important Links 

Fresh Login

9th, 10th Student Login

11th, 12th Student Login

Post matric Other Than Inter Student Login

Post matric Other State Student Login

Renewal Login

9th, 10th Student Login

11th, 12th Student Login

Post matric Other Than Inter Student Login

Post matric Other State Student Login




Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!