UP Rojgar Mela: यूपी के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, सीधे होगी भर्ती मिलेगा ₹35000 सैलरी



UP Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश सरकार अपने मिशन रोजगार योजना के तहत अलग-अलग जिलों में समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर रही है। उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा अलग-अलग जगह पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में युवाओं के लिए 22 मार्च 2025 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल के कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। 


खास बात है कि इस रोजगार मेला में अलग-अलग प्रतिष्ठित कम्पनियां आ रही हैं, इन कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और स्केल के आधार पर किया जाएगा चयन के बाद अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट यानी इस समय जॉब के लिए जॉइनिंग लेटर भी दी जाएगी। 


समय: सुबह 10 बजे 


डेट: 22 मार्च 2025


स्थान का नाम: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मंडल


शैक्षणिक योग्यता: ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक या उन टेक्निकल कोर्स किए हुए हैं, वे सभी अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। 


आयु सीमा: आवेदन करने वाली अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 


इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार: रिग्स पिस्टन लि. सहित विभिन्न बैंकिंग, बीमा, पैकेजिंग एवं अन्य प्रकार की कंपनियां शामिल है। 


सैलरी: रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को उनके पोस्ट और स्किल के अनुसार ₹12,000 से लेकर ₹35,000 रुपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है। 

कैसे करें आवेदन

इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर कर सकते हैं रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर एक्टिव रोजगार मेला क्षेत्र में जानकारियां पढ़ें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!