UP Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से समय-समय पर अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। 846 पदों के लिए 10 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और लखनऊ एवं चरक ग्रुप आफ प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वाधान में चरक ग्रुप आफ प्रोफेशनल स्टडीज हरदोई रोड, केनरा बैंक के पास, दुबग्गा लखनऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेला के बारे में जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के लिए संचालित की जा रही रोजगार संगम पोर्टल पर एक्टिव रोजगार मेला के क्षेत्र से प्राप्त हुई है । रोजगार मेला में अलग-अलग निजी कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, We WIN लिमिटेड, AIM MULTISKILLS JOBS PVT. LTD , फोटो पल्स एनर्जी, QUESS CORP LIMITED ( इसके द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की भर्ती होगी) ,INSTA HUMANS MANAGEMENT PVT.LTD के द्वारा 500 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेंटेनेंस प्रोटेक्शन क्वालिटी इंजीनियर के पोस्ट पर किया जाएगा, चयनित अभ्यर्थियों को 27000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा पेटीएम कंपनी के द्वारा भी 99 पदों पर भर्ती होगी।
कौन कर सकते हैं अप्लाई?
इस रोजगार मेला में 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ पॉलिटेक्निक/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा हो सकती है। अभ्यर्थी इसकी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर एक्टिव रोजगार मेला से प्राप्त कर सकते हैं।
आवश्यक डॉक्यूमेंट: रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, शैक्षणिक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर इत्यादि रखें।
सैलरी: रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों के लिए पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी अलग-अलग पद के लिए सैलरी अलग-अलग निश्चित है किसी पद के लिए सैलरी 18,000 रुपये महीने तो किसी पद के लिए सैलरी 27000 रुपये है।
लखनऊ में कब और कहां लगेगा रोजगार मेला?
रोजगार मेला तिथि: 10 मार्च 2025।
समय: सुबह 9:30 बजे से।
स्थान: चरक ग्रुप आफ प्रोफेशनल स्टडीज हरदोई रोड, केनरा बैंक के पास, दुबग्गा लखनऊ
रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यूपी के अलग-अलग जनपद व जिलों में रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर कर सकते हैं रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाएं और वहां पर जॉब सीकर पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन का विंडो खुल जाएगा। निर्धारित समय डेट पर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं।
Post a Comment