UP Nursing Courses Admission 2025: यूपी में नर्सिंग एडमिशन शुरू , 20 जिलों में 11795 सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा


UP Nursing Courses Admission 2025

UP Nursing Courses Admission 2025:
नर्सिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) , पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post BSc Nursing) और एमएससी नर्सिंग (BSc Nursing) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • एग्जाम का नाम: संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (CNET 2025)
  • कुल सीट: 11795
  • Application Form: Already Started 
  • Last Date Apply Online: 26 अप्रैल 2026
  • Apply Process: Online 

ऐसे अभ्यर्थी जो इच्छुक हैं, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आ गया आर्टिकल में दी गई है कृपया जानकारी को अंत तक पढ़े। 

Exam Date & Time

  • परीक्षा तिथि: 21 मई
  • परीक्षा का समय: सुबह 11 बजे से 1:20 बजे तक
  • एडमिट कार्ड डेट: 14 मई को जारी किया जाएगा
  • विश्वविद्यालय नाम : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ

यूपी के 20 जिलों में होगी परीक्षा

  1. आगरा
  2. अलीगढ़
  3. अयोध्या
  4. आजमगढ़
  5. बरेली
  6. बस्ती
  7. बांदा
  8. गाजियाबाद
  9. गोंडा
  10. गोरखपुर
  11. झांसी
  12. कानपुर
  13. लखनऊ
  14. मेरठ
  15. मिर्जापुर
  16. मुरादाबाद
  17. प्रयागराज
  18. सहारनपुर
  19. वाराणसी
  20. गौतमबुद्ध नगर

UP Nursing Courses Admission 2025: अप्लाई कैसे करें? 

Step 1 - सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विद्यालय, लखनऊ के आधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर जाएं। 


Step 2 - वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशन और अप्लाई पर क्लिक करें। 


Step 3 - आवेदन करने के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे। 


Step 4 - फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!