UP Good News: 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशी भरी खबर! 1 अप्रैल से खाते में आएगा बढ़ा हुआ वेतन

UP Good News: 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशी भरी खबर! 1 अप्रैल से खाते में आएगा बढ़ा हुआ वेतन


UP Outsourcing News: उत्तर प्रदेश के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है! उत्तर प्रदेश में कुल 9 लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी हैं, इन कर्मचारियों के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा लंबे समय से मानदेय बढ़ाने प्रयास किए जा रहे थे, हालांकि सरकार की तरफ से आउटसोर्स कर्मचारी के लिए 18000 रुपए न्यूनतम मानदेय का ऐलान किया गया है। 


उत्तर प्रदेश में अलग-अलग विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशी भरी खबर है। आप सभी को बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मानदेय बढ़ाने की घोषणा के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने सरकार के इस घोषणा के प्रति खुशी व्यक्त की है। 

1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन 

आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन को 16000 रुपये से बढ़ाकर अब 18000 रुपए कर दिया गया है। कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ 1 अप्रैल 2025 से प्राप्त होगा। यह उत्तर प्रदेश के 9 लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। 

यूपी आउटसोर्स संविदा भर्ती 2025 

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला कल्याण विभाग के अलावा अलग-अलग सरकारी विभागों में सरकार के द्वारा अलग-अलग पोस्ट पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जा रही है। इन विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, बस कंडक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर , कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि के पदों पर भर्ती सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर की जा रही है। 

यूपी आउटसोर्स भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? 

यूपी में आउटसोर्स / संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर भर सकते हैं। अलग-अलग विभागों में रिक्त पड़े पदों पर सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से संविदा पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर जाएं वहां पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर प्राइवेट और आउटसोर्सिंग जॉब पर क्लिक कर, संबंधित और मनपसंद जॉब्स के लिए अप्लाई करें।  

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!