Ration Card: केंद्र सरकार के द्वारा 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को निशुल्क में राशन प्रदान किया जा रहा है, हालांकि बहुत सारे ऐसे भी राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें कई परिवारों के राशन कार्ड में नाम न होने की वजह से राशन नहीं मिल पाता है, ऐसी स्थिति में राशन कार्ड धारक घर बैठे राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए मोबाइल ऐप को लांच कर दिया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए बड़े ही आसान तरीके से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
हालांकि पहले राशन कार्ड (Ration Card) में नाम जोड़ने के लिए अलग-अलग कार्यालय एवं सरकारी विभागों का चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन सरकार की तरफ से प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (NFSA) के द्वारा मेरा राशन 2.0 ऐप लॉन्च किया गया है, इस ऐप का उपयोग कर आप राशन कार्ड से जुड़ी कई सारी सर्विसेज का उपयोग निशुल्क में प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए डाउनलोड करें मेरा राशन 2.0 ऐप
सरकार के द्वारा पहले मेरा राशन ऐप लॉन्च किया गया था जिसमें राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फीचर्स और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का फीचर शामिल नहीं था। हालांकि बाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के द्वारा मेरा राशन 2.0 ऐप लॉन्च किया गया है जिसमें राशन कार्ड में नाम जोड़ने के साथ-साथ राशन कार्ड से नाम हटाने की विकल्प भी शामिल की गई है।
Mera Ration 2.0 App डाउनलोड करने का प्रोसेस
मेरा राशन 2.0 ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलें, गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद Mera Ration 2.0 लिखकर सर्च करें। सर्च करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहां पर ऐप को इंस्टॉल करें।
नाम जोड़ने का Step by Step Process
इंस्टॉल करने के बाद अपने आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें। लॉगिन कंप्लीट हो जाता है तो उसके बाद Add New Member बटन पर क्लिक करें। नए सदस्य की पूरी इनफार्मेशन भरें। आधार और ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन करें। निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी अपलोड करें। फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
Post a Comment