PM Internship 2025 Last Date Extended: पीएम इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी , 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

PM Internship 2025 Last Date Extended


PM Internship 2025: उन सभी युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिन्होंने अभी तक पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन नहीं किया था। पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 12 मार्च 2025 थी हालांकि कॉर्पोरेट मामले के मंत्रालय के द्वारा आवेदन करने की लास्ट डेट को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे, अब वह आवेदन कर सकते हैं। 


Pm internship योजना, भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामले के मंत्रालय के द्वारा युवाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को अलग-अलग कंपनियों और संस्थानों में काम करने का मौका और अनुभव प्राप्त होगा। इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ इस योजना के माध्यम से हर महीने ₹5000 स्टाइपेंड राशि भी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। 

पीएम इंटर्नशिप योजना के फायदे 

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को टॉप 500 कंपनियों में उनकी इच्छा और कौशल के अनुसार काम करने का अवसर मिलता है। काम करने अन्य ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को इस 1 वर्ष इंटर्नशिप स्कीम के लिए प्रत्येक महीने ₹5000 की धनराशि भी अभ्यर्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।  

PM Internship में आवेदन करने की पात्रता 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी कम से कम दसवीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बीए, बीएससी, बीकॉम, डिप्लोमा व पॉलिटेक्निक आदि कोर्स किया है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में एप्लीकेशन प्रोसेस 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने और स्कीम का लाभ उठाने के लिए निम्न स्टेप से आवेदन कर सकते हैं। 


Step 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पीएम इंटर्नशिप स्कीम का ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in खोलें। 


Step 2 - ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। 


Step 3 - क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा और आधार नंबर के द्वारा लॉगिन करें। 


Step 4 - लॉगिन हो जाने के बाद, अपना पूरा प्रोफ़ाइल तैयार करें। 


Step 5 - एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एड्रेस, बैंक खाता , शैक्षणिक जानकारी आदि को भरें।  


Step 6 - प्रोफाइल तैयार करने के बाद फाइनल सबमिट करें। 

इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य लोगों को बताना कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन की डेट 12 मार्च 2025 से बढ़कर अब 31 मार्च 2025 कर दी गई है। इसके अलावा PM Internship स्कीम क्या है? और इसमें आवेदन कैसे करें? इसकी भी जानकारी प्रोवाइड की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!