Indian Post GDS 2nd Merit List 2025 Date: अब इस दिन जारी होगी पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट! पढ़ें पूरी डिटेल्स

Indian Post GDS 2st Merit List 2025 Date


Indian Post GDS 2nd Merit List 2025: भारतीय डाक विभाग ने 21413 पदों पर पोस्ट ऑफिस जीडीएस, पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पोस्ट पर वैकेंसी का आयोजन किया था, इस वैकेंसी के लिए पोस्ट ऑफिस जीडीएस की प्रथम मेरिट लिस्ट है 21 मार्च 2025 को भारतीय डाक विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है, जिन लोगों का नाम मेरिट लिस्ट में है उन सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2025 है। हालांकि अभी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 की दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी, ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं है वे अपना नाम आप दूसरी मेरिट लिस्ट में खोज सकते हैं। 


भारतीय डाक विभाग में 21413 पदों पर भर्ती का आयोजन किया था इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 10 फरवरी 2025 से लेकर के 3 मार्च 2025 तक हुआ था, भारतीय डाक विभाग, ग्रामीण डाक सेवक/ ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पोस्ट पर अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा डायरेक्ट दसवीं कक्षा के मेरिट के आधार पर करती है। 

Post Office GDS Vacancy 2025

  • Department: Indian Post
  • Name of Vacancy: Post Office GDS Vacancy 2025
  • Post Name : GDS, Branch Post Master, ABPM 
  • Total Post: 21413
  • Apply Date: 10 February 2025
  • Last Date: 3 March 2025
  • Selection Process: Merit List, Document Verification, etc
  • GDS 1st Merit List Date: 21 March 2025
  • GDS 2st Merit List Date: 1st Week April 2025
  • Official Website: indiapostgdsonline.gov.in

Indian Post GDS 2nd Merit List 2025 Date

भारतीय डाक विभाग ने 21413 पदों पर आयोजित की गई वैकेंसी की पहली मेरिट लिस्ट 21 मार्च 2025 को जारी किया था, हालांकि अभी दूसरी मेरिट लिस्ट है कब आएगी? इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट अप्रैल महीने की शुरुआती सप्ताह में जारी हो सकता है। 


पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट भारतीय डाक विभाग की तरफ से Indian Post GDS के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाती है जहां से अभ्यर्थी अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से Post Office GDS 2nd Merit List PDF को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Post Office GDS 2nd Merit List Download Process: पोस्ट ऑफिस जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट देखने का प्रोसेस

Step 1 - इसके लिए सबसे पहले इंडियन पोस्ट ऑफिस GDS के ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। 



Step 2 - अब अपने राज्य का चयन करें। 


Step 3 - अब अपने राज्य के चयन करने के बाद "GDS Online Engagement Schedule-I,January-2025 Shortlisted Candidates" लिंक पर क्लिक करें। 


Step 4 - क्लिक करते ही फिर से एक बार स्टेट की लिस्ट आएगी, List of Shortlisted Candidates II यहां पर क्लिक करें। 


Step 5 - क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन में पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न! 

पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट कब आएगी? 

पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है। 

पोस्ट ऑफिस जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट किस वेबसाइट पर जारी होगी? 

इंडियन पोस्ट जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट पोस्ट ऑफिस जीडीएस के आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!