Indian Navy Agniveer Bharti 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू | 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

Indian Navy Agniveer Bharti 2025


Indian Navy Agniveer Bharti 2025: ऐसे अभ्यर्थी जिनका सपना है, भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का तो उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। इंडियन नेवी की तरफ से नेवी MR (मैट्रिक रिक्रूट) और SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन नेवी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस 29 मार्च 2025 से लेकर के 10 अप्रैल 2025 तक चलेगा। 


इंडियन नेवी MR और SSR वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट "www.joinindiannavy.gov.in" पर शुरू हो चुका है, इंडियन नेवी की इस वैकेंसी के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सेना नाम: भारतीय नौसेना (Indian Navy)


वैकेंसी: इंडियन नेवी MR SSR वैकेंसी 2025

 

पोस्ट नाम: नेवी MR, Navy SSR 


ऑनलाइन आवेदन तिथि: 29 मार्च 2025


ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट: 10 अप्रैल 2025


फॉर्म करेक्शन डेट: 14 से 16 अप्रैल 2025


ऑफिशियल वेबसाइट: www.joinindiannavy.gov.in

शैक्षणिक योग्यता

इंडियन नेवी एमआर (MR) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। 


इंडियन नेवी (SSR) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक 12वीं पास निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी 12वीं साइंस वर्ग से पास होना चाहिए। 

आयु सीमा 

  1. अग्निवीर 02/2025 बैच: इस बैच में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2004 से लेकर 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए। 
  2. अग्निवीर 01/2026 बैच: इस बैच में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी का जन्म 1 फरवरी 2005 से लेकर 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। 
  3. अग्निवीर 02/2026 बैच: इस बैच में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2005 से लेकर 31 दिसंबर 2008 के बीच होना चाहिए। 

सैलरी 

अग्निवीर SSR की सैलरी 

अग्निवीर SSR को ट्रेनिंग के दौरान 14600 स्टाइपेंड अर्थात वजीफा दी जाएगी, ट्रेनिंग खत्म होने के बाद, 21,700 पैसे लेकर 69,100 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी। 

अग्निवीर MR की सैलरी 

अग्निवीर MR को पहले वर्ष ₹30,000 महीने सैलरी दी जाएगी, दूसरे बार ₹33,000 महीने सैलरी दी जाएगी, तीसरे वर्ष ₹36,500 महीने सैलरी दी जाएगी, और चौथे वर्ष ₹40,000 महीने सैलरी दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 

इंडियन नेवी MR और SSR वैकेंसी 2025 में अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। हालांकि लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पहले योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

Indian Navy Agniveer Bharti 2025 : ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस 

Step 1 - इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं। 


Step 2 - वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर दिए गए लिंक "Navy Agniveer MR Apply Online " या " Navy Agniveer SSR Apply Online" पर क्लिक करें। 


Step 3 - क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा यहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं और लॉगिन करें। 


Step 4 - पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 


Step 5 - आवेदन फार्म में भारी गई हर एक प्रकार की जानकारी को वेरीफाई करें और फाइनल एप्लीकेशन सबमिट करें। 

Official Notification 

नोटिफिकेशन देखें:- MR | SSR 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!