Govt Jobs: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 6134 पदों पर निकली वैकेंसी , 12वीं पास को शानदार अवसर

BTSC Vacancy


संक्षिप्त: - 12वीं पास के साथ-साथ डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से 6134 पदों पर अलग-अलग पोस्ट पर वैकेंसी आयोजित की गई है। 


Govt Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए बिहार में बहुत ही शानदार पदों पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) यानी टेक्निकल सर्विस कमिशन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, ECG टेक्नीशियन, X-Ray टेक्नीशियन ऑपरेशन ऑपरेटर के कुल 6134 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस वैकेंसी की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन का ऑफिशियल वेबसाइट पर भर सकते हैं आगे पूरी जानकारी सरल और संक्षिप्त में दी गई है। 


बिहार स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर आयोजित की गई इस वैकेंसी में आवेदन करने का प्रोसेस 4 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 है।


भर्ती नाम: बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2025


विभाग: स्वास्थ्य विभाग, बिहार


भर्ती आयोग का नाम: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन 


भर्ती प्रकार: सरकारी नौकरी 


आवेदन लास्ट डेट: 1 अप्रैल 2025


कुल पोस्ट: 6134

  1. लैब टेक्नीशियन:- 2969 पोस्ट , लैब टेक्नीशियन भर्ती नोटिफिकेशन देखें। 
  2. OT असिस्टेंट:- 1683 पोस्ट , OT असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन देखें। 
  3. ECG टेक्नीशियन:- 242 पोस्ट , EGC टेक्नीशियन भर्ती नोटिफिकेशन देखें। 
  4. X-Ray टेक्नीशियन:- 1240 पोस्ट , X -Ray टेक्नीशियन भर्ती नोटिफिकेशन देखें। 

आवश्यक योग्यता: बिहार स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पोस्ट पर आयोजित की गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में डिग्री व डिप्लोमा होना चाहिए। जैसे लैब टेक्नीशियन के लिए लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा और X-रे के लिए एक-रे टेक्नीशियन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट। 


जरुरी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के बारे में जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 


आयु सीमा: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं, उन सभी को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। 


इन्हें भी पढ़ें:- PM Internship 2025 Last Date Extended: पीएम इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी , 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन


आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए जनरल , BC, OBC , EWS और अन्य राज्य वालों के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस 150 रुपये है। 


चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर होगा। 

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन करने का प्रोसेस 

बिहार स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन की तरफ से आयोजित वैकेंसी में एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस आगे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। 


Step 1 - सबसे पहले बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन का ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं। 


Step 2 - अब इसके बाद ऊपर Menu खोलें और Recruitments पर क्लिक करें। 


Step 3 - क्लिक करते ही वर्तमान में चल रही सभी वैकेंसी का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक दिखने लगेगा। 


Step 4 - संबंधित वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें अन्यथा Apply Online पर क्लिक करें। 


Step 5 - अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन का विंडो खुल जाएगा, अपना पूरा आवश्यक डिटेल्स भरे। 


Step 6 - फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फीस का भुगतान करके फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। 

इन्हें भी पढ़ें:- Rajasthan Group-D Vacancy 2025: राजस्थान में 53749 पर करने के लिए ग्रुप डी की भर्ती | सैलरी 18 से 56 हजार रुपये

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!