Bihar Constable भर्ती 2025: अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनने का अवसर ढूंढ रहे हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर आ चुका है क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती का 19838 पदों पर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार 19,838 पदों में से 6717 पद महिलाओं के लिए रिजर्व है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विंडो 18 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2025 तक है। अगर आप बिहार में सिपाही बनना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार सिपाही भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता र्थी 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ध्यान रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की गई है इसके अलावा शारीरिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी की लंबाई 165 सेंटीमीटर और सीन 81 से 86 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए।
बिहार सिपाही भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आते हैं सरकार के नियम के अनुसार उन सभी अभ्यर्थियों को लंबाई और अन्य शारीरिक योग्यता और आयु में छूट प्रदान की गई है, अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 18 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा इसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म बिहार केंद्रीय चयन प्रसाद सिपाही भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास उनका सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिसमें अभ्यर्थी का आधार कार्ड, शैक्षणिक डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र और सिग्नेचर आदि होना चाहिए।
Post a Comment