आ गया Airtel का नया प्लान , 448 में मिल रहा मोबाइल के अनलिमिटेड 5G डाटा और DTH दोनों का फायदा



Airtel Recharge Plan: एयरटेल का सिम करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। एयरटेल ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें मोबाइल फोन के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ-साथ DTH कभी मजा ले सकते हैं। 


जी हां Airtel की तरफ से यह प्रीपेड प्लान भारत के असम राज्य के लोगों के लिए लांच किया गया है। आईए जानते हैं क्या है एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की खास बात ? 

इन्हें भी पढ़ें:- Instant ePAN Card: आयकर विभाग लोगो को देता है तत्काल 1 से 2 दिन में पैन कार्ड बनाने की सुविधा , ऐसे करें अप्लाई


एयरटेल का 448 रुपये वाला प्लान , जानें क्यों खास? 

एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को मोबाइल के साथ-साथ DTH दोनों की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की कई सारी खास बातें हैं।

 

अनलिमिटेड कॉलिंग: इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिलती है। 


SMS Pack: यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS पैक मिलता है।


Daily 2.5 GB Data: इस रिचार्ज प्लान को परचेस करने के बाद यूजर्स को 28 दिन के लिए प्रतिदिन 2.5 बीबी का इंटरनेट डाटा मिलता है। 


इन्हें भी पढ़ें:- अब तक IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम


Unlimited 5G Data (5G का मजा) : उन इलाकों में जहां पर 5G कनेक्टिविटी है वहां पर अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। 

सबसे खास है, Airtel Digital TV subscription 

एयरटेल की इस प्लान में यूजर्स को एडीशनल फीचर्स भी मिलता है, जिसमें एयरटेल डिजिटल टीवी का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 28 दिन के लिए 250 से अधिक TV चैनल देखने की सुविधा मिलती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!