Uttar Pradesh: आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार स्वयं करेंगी भर्ती, कितना कितना मिलेगा आरक्षण और सैलरी?



UP Outsourcing Employee Good News: उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स नियम को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इसमें सबसे बड़ी खुशखबरी है कि अब सरकार के द्वारा खुद आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती सीधे तौर पर की जाएगी। हालांकि पहले भर्ती के लिए अलग-अलग निजी कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन करती थी। इस पूरे प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश आउटसोर्स भर्ती निगम की स्थापना की जा रही है।


 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स भर्ती निगम को अलग-अलग विभागों के द्वारा रिक्तियों की सूचना प्राप्त होगी, इसके बाद निगम अभ्यर्थियों का चयन कर विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति करेंगी। भर्ती निगम के द्वारा ही आउटसोर्स कर्मचारी की सैलरी और हर महीने पीएफ का पैसा जमा होगा। 

इन्हें भी पढ़ें:- UP News: सीएम योगी का बड़ा ऐलान! यूपी में इन लोगों के परिवार वालों को कभी नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

कैसे होगी यूपी आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती? 

अब तक उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती अलग-अलग कंपनियों के द्वारा की जा रही थी, हालांकि सरकार ने अब निजी कंपनियों को साइड में करते हुए भर्ती निगम की स्थापना कर रही है। 

इन्हें भी पढ़ें - RSSB Forth Class Vacancy 2025: 10वीं पास राजस्थान में निकली 53749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती, कल से होगा आवेदन


इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर पाएंगे, समूह ख और समूह ग के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, परंतु समूह घ (Group D) के सभी पदों और समूह ग के कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीधे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 

इन्हें भी पढ़ें:- SPSC Forest Guard Vacancy 2025 Notification Out: 10वीं पास के लिए निकली फॉरेस्ट गार्ड की वैकेंसी, ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन 

कर्मचारियों को मिलेगा न्यूनतम वेतन! 

श्रम मंत्री अनिल राजभर के अनुसार आउटसोर्स निगम से भर्ती होने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 16,000 रुपये दिया जाएगा। वेतन के साथ-साथ कर्मचारी के मानदेय समय से बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, इसके अलावा पीएफ की राशि भी समय से जमा होगी। 

आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती में मिलेगा आरक्षण 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती में आरक्षण का नियम भी लागू होगा, इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के अभ्यर्थियों को 21 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। 

इन्हें भी पढ़ें:- सिर्फ 20 रुपये में मिल रहा 2 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा, ऐसे उठाएं सरकारी योजना PMSBY का लाभ

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!