SAIL Vacancy 2025: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नर्स और ड्रेसर कम कंपाउंडर के पोस्ट पर वैकेंसी आयोजित की गई है। यह वैकेंसी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से Occupational Health Centre (OHS) and CFP Dispensary and OHS under M&HS डिपार्टमेंट में कुल 6 पोस्ट के लिए आयोजित की गई है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन Walk in Interview के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों के लिए योग्य और इंटरेस्टेड कैंडिडेट को कोई ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है अभ्यर्थी जो इच्छुक है 7 मार्च 2025 को आर्टिकल के अंत में दिए गए एड्रेस पर Walk in Interview के लिए जाना होगा।
विभाग: Occupational Health Centre (OHS) and CFP Dispensary and OHS under M&HS
कंपनी: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारत सरकार)
पोस्ट नाम: नर्स, ड्रेसर कम कंपाउंडर
कुल पोस्ट: 6
योग्यता: 12वीं पास + संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए ( जैसे ANM/ GNM /ड्रेसर/कंपाउंडर)
आयु सीमा: 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
आयु में छूट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी गई है।
मंथली स्टाइपेंड: प्रति माह वजीफा रु.10000/- प्लस प्रति माह ज्ञान संवर्द्धन भत्ता (अधिकतम रु.7020/- तक, उपस्थिति के अनुसार निम्नानुसार)
सिलेक्शन प्रोसेस: वॉक इन इंटरव्यू
वॉक इन इंटरव्यू डेट: 7 मार्च 2025
वॉक इन इंटरव्यू स्थान: एचआरडी हॉल, चंद्रपुर फेरो मिश्र धातु संयंत्र, चंद्रपुर, महाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रिया: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को वॉक इन इंटरव्यू डेट पर संबंधित एड्रेस पर पहुंचकर आवेदन फॉर्म भरने के बाद Walk in Interview में शामिल होना होगा। नोटिफिकेशन देखने और आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड की गई है।
Notification & Application Form: CLICK HERE
Post a Comment