बिना परीक्षा 192 पदों पर निकली रेलवे फैक्ट्री में वैकेंसी , 10वीं पास के लिए मौका

RWF Vacancy 2025


RWF Vacancy 2025: अगर आप भी बिना परीक्षा जॉब्स ढूंढ रहे हैं तो आप सभी के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत रेल व्हील फैक्ट्री के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप के कुल 192 पोस्ट पर वैकेंसी का आयोजन किया गया है। इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 मार्च 2025 से भरा जा रहा है और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 तक है। 


रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के पोस्ट पर आयोजित की गई इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी रेलवे व्हील फैक्ट्री इंडियन रेलवे के rwf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस वैकेंसी से संबंधित अन्य कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है। 


रेल व्हील फैक्ट्री के अंतर्गत आयोजित की गई इस वैकेंसी में फिटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन , CNC प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक आदि के पोस्ट शामिल है।


मंत्रालय: रेल मंत्रालय 


विभाग: रेल व्हील फैक्ट्री, भारत सरकार 


पोस्ट नाम: ITI Trade Apprentice 


कुल पोस्ट: 192

  1. फिटर : 85 पोस्ट 
  2. इंजीनियर : 31 पोस्ट 
  3. मैकेनिक (मोटर वाहन) : 8 पोस्ट 
  4. टर्नर : 5 पोस्ट 
  5. सीएनसी प्रोग्रामिंग सह-ऑपरेटर : 23 पोस्ट 
  6. इलेक्ट्रीशियन : 18 पोस्ट 
  7. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 22 पोस्ट

ऑनलाइन आवेदन: 1 मार्च 2025


ऑनलाइन लास्ट डेट: 1 अप्रैल 2025


चयन प्रक्रिया: मेरिट सूची से। 


ऑफिशियल वेबसाइट: rwf.indianrailways.gov.in

RWF Vacancy 2025, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 50% अंक के साथ 10वीं पास होना चाहिए। 


अन्य योग्यता: इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट संबंधित विषय में होना चाहिए। 


आयु सीमा: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आते हैं उन्हें आयु में छूट दी गई है। 


आवेदन फीस: सामान्य / EWS और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹100 है, बाकी सभी वर्ग के लिए आवेदन फीस निशुल्क है। 


इन्हें भी पढ़ें:- PM Awas: अब यूपी के इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ , जानें पूरा विवरण

रेल व्हील फैक्ट्री वैकेंसी एप्लीकेशन प्रोसेस 

इस वैकेंसी में अप्लाई करने का प्रोसेस निम्न है। 


Step 1 - आवेदन करने के लिए सबसे पहले रेल व्हील फैक्ट्री इंडियन रेलवे की वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाएं। 


Step 2 - नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। 


Step 3 - क्लिक करते ही अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन दिखेगा, आवेदन के लिए Apply Online पर क्लिक करें। 


Step 4 - एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 


Step 5 - एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। 

Official Notification: Click Here 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!