Ek Parivar Ek Naukari Yojna Fact Check: अलग-अलग सोशल मीडिया पर एक परिवार एक नौकरी योजना को लेकर काफी वीडियो और आर्टिकल्स वायरल हो रहे हैं , इस वायरस आर्टिकल में एक परिवार एक नौकरी योजना से जुड़ी कई सारी जानकारी खुद से लिखी गई है, लोगों के द्वारा लिखा जा रहा है कि इस योजना के तहत परिवार के हर एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी इसके अलावा यह भी लिखा जा रहा है की आठवीं पास के लिए अलग सैलरी होगी 10वीं पास के लिए अलग सैलरी होगी और ग्रेजुएशन पास वालों के लिए अलग सैलरी होगी।
क्या केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार के द्वारा एक परिवार एक नौकरी योजना का संचालन किया जा रहा है? क्या एक परिवार एक नौकरी योजना सही योजना है? क्या एक परिवार एक नौकरी योजना से परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आगे आर्टिकल में बताया गया है।
यू- ट्यूब चैनल "UpdateBaba-i9k" के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि देश भर में "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत महिलाओं एवं पुरुषों को सरकारी नौकरी मिलेगी। प्रतिमाह 48,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 25, 2025
✅ यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा "एक परिवार,… pic.twitter.com/8qeA8WCNMM
एक परिवार एक नौकरी योजना फर्जी है
आप सभी को बता दे की एक परिवार एक नौकरी योजना के संबंध में एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो थंबनेल में लिखा गया कि एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत महिलाओं एवं पुरुषों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इतना ही नहीं इसमें सैलरी को लेकर भी 48000 महीने सैलरी भी लिखी गई।
सरकारी PIB Fact Check मैं इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक परिवार एक नौकरी योजना फर्जी है। "यह दावा फर्जी है केंद्र सरकार के द्वारा एक परिवार एक नौकरी योजना संचालित नहीं की जा रही है। "
इसके अलावा PIB Fact Check में यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की सरकारी भर्ती के लिए उसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन और विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी पढ़ें।
क्या एक परिवार एक नौकरी योजना फर्जी है?
हां, एक परिवार एक नौकरी योजना पूरी तरीके से फर्जी है। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित नहीं की जा रही है।
क्या एक परिवार एक नौकरी योजना से परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी मिलती है?
नहीं, एक परिवार एक नौकरी योजना पूरी तरीके से फर्जी है इसके तहत किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।
Note - किसी भी भर्ती की जांच करने की भर्ती सही है या नहीं आप सभी उसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी पढ़े।
Post a Comment