28 फरवरी को यूपी के सुल्तानपुर में लगेगा रोजगार मेला , पढ़ें पूरी जानकारी



Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए यूपी के जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा प्रत्येक जिले में मिशन रोजगार योजना के तहत समय-समय पर रोजगार मेला लगाया जा रहा है। 28 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरूवारीपुर, कादीपुर , सुल्तानपुर में आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला में अभ्यर्थियों का चयन बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड, SIS Group तथा नैशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (National Skill Development Corporation) द्वारा किया जाएगा। 


वे सभी अभ्यर्थी जो रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं, अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। रोजगार मेला निशुल्क है, अभ्यर्थियों को इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। 

इन्हें भी पढ़ें:- 10वीं पास के लिए रेलवे में 800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा सीधे भर्ती

जरुरी शैक्षणिक योग्यता 

वह सभी अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है, वे इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

  • स्थान: संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरूवारीपुर, कादीपुर , सुल्तानपुर
  • डेट: 28 फरवरी 2025 
  • समय: सुबह 10 बजे से। 

रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर निशुल्क कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाएं और सभी आवश्यक डिटेल्स को भरें और फॉर्म कंप्लीट करें। इसके अलावा रोजगार मेला में शामिल होकर अभ्यार्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

दी गई जानकारी जिला सेवायोजन , कार्यालय सुल्तानपुर के फेसबुक पेज से प्राप्त की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!