मोबाइल चोरी होने पर जल्द से जल्द ये काम , चोर नहीं चला पाएगा आपका फोन , सरकार के पोर्टल का उठाएं फायदा



Sanchar Saathi: अगर आपका हाल फिलहाल में स्मार्टफोन कभी भी चोरी हो जाता है या आपका मोबाइल कहीं पर गुम हो जाता है , तो आप उसे मोबाइल फोन को ऑनलाइन अपनी किसी दूसरे स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से सरकार के पोर्टल के द्वारा लॉक और Block कर सकते हैं, इसके बाद चोर कभी भी आपके स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ना तो वह आपके स्मार्टफोन को खोल पाएगा। मोबाइल लॉक हो जाने के बाद आप ऑनलाइन इसी पोर्टल पर कंप्लेन कर सकते हैं, जिसके बाद आपका मोबाइल आपको प्राप्त हो जाएगा। 


मोबाइल को ब्लॉक/ लॉक करने, मोबाइल फोन को ट्रैक करने और Online Complaint करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications, India) के द्वारा संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी स्मार्टफोन यूजर्स को इस पोर्टल के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही लाभदायक और हेल्पफुल पोर्टल है, हजारों लोगों का चोरी हुआ स्मार्टफोन इस पोर्टल के माध्यम से दोबारा प्राप्त हो गया है। 

चोरी हुए फोन को ब्लॉक और लॉक करने के लिए ऐसे भरें फॉर्म 

  1. इसके लिए सबसे पहले गूगल में संचार साथी पोर्टल लिखें और उसको खोलें या या डायरेक्ट संचार साथी वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं।
  2. अगर आप अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Block lost / stolen mobile handset पर क्लिक करें। 
  3. क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा, यहां पर एक छोटा सा फॉर्म मिलेगा। 
  4. अब अपने चोरी हुए मोबाइल फोन या स्मार्टफोन की सारी जानकारी (Company Name, Smartphone Name, IMEI Number , Mobile Number) को भरें। 
  5. सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। 
  6. जैसे ही आप सभी जानकारी को भरकर फॉर्म सबमिट करते हैं कुछ समय बाद आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा। 
  7. फोन ब्लॉक होने के बाद आप अपना Online Complaint इसी पोर्टल पर कर सकते हैं। 
  8. शिकायत दर्ज करने के बाद जैसे ही आपका फोन प्राप्त होता है आप पुनः साथी पोर्टल पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी को भरकर फोन को अनब्लॉक (Unblock) कर सकते हैं। 

परिणाम: इस तरह आप अपने चोरी हुए फोन को समय पर Block कर सकते हैं जिसके बाद आपके फोन का कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपका फोन आपको मिल जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!